Home धर्म - ज्योतिष आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की नृंशस हत्या के बाद जैन समाज...

आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की नृंशस हत्या के बाद जैन समाज में शोक की लहर मुरैना जैन समाज ने किया रोष व्यक्त 

0

मुरेना – जैन धर्म अहिंसा परमो धर्म का उद्घोषक कहा जाता है प्राणी मात्र को मारना भी हिंसा मानता है ऐसे में दिगंबर संत काम कुमार नंदी महाराज की नृंशस हत्या कड़ा प्रश्न खड़ा करता है। दो जैन समाज पर व्रजपात कहां जाएगा आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी महाराज की कर्नाटक राज्य के हीरा हीरा खेड़ी गांव में बेरहमी के साथ कर्नाटक के हीरा हीरेखोड़ी गांव में बेरहमी से नृंशस हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी महाराज कर्नाटक राज्य के चिक्कोडी तालुक के हीराखोड़ी गांव में उनकी प्रेरणा से 15 वर्षो से वहा मौजूद पहाड़ी के नंदी पर्वत पर एक पार्श्वनाथ जैन मंदिर और आश्रम का निर्माण हो रहा था। 

पूज्य आचार्य श्री का अधिक समय वहीं पर प्रवास रहता था। 5 जुलाई 2023 को पूज्य आचार्य श्री इसी आश्रम में विराजमान थे लेकिन अचानक वह लापता हो गए। काफी तलाशी भी गई लेकिन जब कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया तो पुलिस को इसके बारे में अवगत कराया गया। पुलिस प्रशासन ने अपनी तलाश को जारी रखा और शीघ्रता से तलाश करने पर कुछ दूरी के बाद आचार्य श्री का कमंडल पड़ा मिला। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने हत्या करने का आरोप आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया।  इन हत्यारों की निर्ममता इतनी रोष पूर्ण है कि सुनकर देख कर हर कोई चकरा सकता है और दुखी हो सकता है कि अहिंसा के प्रचारक संत प्राणी मात्र को कल्याण की भावनाओं की ओर अग्रसर करने वाले दिगंबर संत की निंदनीय कृत्य करते हुए हत्या करने के बाद उनके टुकड़े टुकड़े करके फेंक दिए। कब तक यह हमारे दिगंबर संतो के साथ इस तरह से कुठाराघात होता रहेगा यह एक कड़ा प्रश्नचिन्ह तो खड़ा करता ही है लेकिन ऐसे काल में एकमात्र दिगंबर संत ही हैं जो सवाल पर कल्याण की भावना से अपना कार्य करते हैं। ऐसा करना संपूर्ण जैन समाज को और मानवता के प्रति भी कड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देता है। पुलिस प्रशासन के द्वारा तलाशी को जारी रखते हुए इसके साक्ष्य इकट्ठे किए। और अभी भी तलाशी को जारी रखा हुआ है। श्री मनोज जैन नायक ने बताया की मुरैना जैन समाज में इस दुखद घटना का समाचार प्राप्त हुआ तो सभी स्तंभित रह गए । इसका भारी  रोष देखा गया। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक जैन टीटू, अतिशय क्षेत्र टिकटौली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, अतिशय क्षेत्र सिहोनिया के संरक्षक आशीष जैन सोनू, ज्ञानतीर्थ परिवार से विजय जैन सहित सभी लोगों ने इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं जाने की मांग की है एवम भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए कठोर कदम उठाये जाए।