Home धर्म - ज्योतिष हजारों लोगों ने निकाला मौन जुलूस

हजारों लोगों ने निकाला मौन जुलूस

0

जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

सागर – सकल दिगंबर जैन समाज सागर और दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के तत्वाधान में कर्नाटक जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में एक विशाल जुलूस नमकमंडी कटरा से निकाला जिसमें लगभग 10000 लोग महिला पुरुष शामिल थे हाथों में तख्तियां लेकर लोग मूल रूप से तीन बत्ती, परकोटा, बस स्टैंड, गोपालगंज, झंडाचौक, पीटीसी ग्राउंड होकर पीली कोठी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची जहां पर हजारों लोगों ने एक साथ एक नारा लगाया हत्यारों को दंड दिया जाए उसके पश्चात जिला कलेक्टर दीपक आर्य को जलूस के नेतृत्वकर्ता जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महामंत्री कपिल मलैया, पूर्व विधायक सुनील जैन, संतोष घड़ी, महेश बिलहरा, चक्रेश सिंघई, अनिल जैन नैनधरा, नेवी जैन, ने ज्ञापन दिया। जलूस में जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारी पंचायत सभा के पदाधिकारी दिगंबर सोशल ग्रुप के सदस्य संजोग समिति के सदस्य लगभग 50 महिला मंडलों की पदाधिकारी जैन परिषद, जैन मिलन जैन संगठना, विचार संस्था, सागर जैन संस्था आदि संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे जलूस में प्रमुख रूप से देवेंद्र जेना, शैलेंद्र जैन शालू, मनीष नायक, दिनेश बिलहरा, वीरेंद्र जैन माल्थोन, राकेश चच्चा, अशोक वीर, मनोज लालो, अशोक पटवारी, सुकुमाल जैन नीलेश भूसा, अरुण सिंघई, डॉ अशोक सिंघई डॉ अरुण सराफ अनुराग जैन, आकाश सेठ, सुनील पाइप, इंद्र कुमार नायक, महेश बाबा, तरुण कोयला, अंकित जैन हिनोद, सुधीर जैन, सौरभ घड़ी, संदीप बहेरिया, मनोज स्टील टोनी केसली, श्रीकांत जैन, अवनीश जैन, रेशु जैन, पत्रकार  राजा भैया जैन,मुकेश सराफ अशोक फुसकेले,  प्रदीप मेमसाहिबा, चक्रेश सिंघई, सुरेश जैन बीज निगम,राजेश जैन, राकेश बजाज, ऋषभ बांदरी, देवेन्द्र जैन भवन, प्रिंस जैन, विनीत जैन गैस, विनीत तालेवाले, प्रदीप पड़ा, अंकित नेता अभिनय जैन पंप,निधि जैन, श्रीकांत जैन, राजकुमार जैन मिनी, सुबोध जैन बीमा, सुबोध चंदेरिया, आलोक जैन, अभय जैन बरायठा, श्रेयांश जैन संग सेल्स, संजय शास्त्री , चक्रेश जैन पटना अजय सराफ, दिनेश दिगम्बर, संजय जैन शक्कर, रमाकांत यादव, मुन्ना चौबे, राजकुमार पचौरी, शैलेश केशरवानी, रवि सोनी, लीलाधर सूर्यवंशी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा, प्रदीप दुबे पत्रकार, जस्सी सरदार, सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष थे।