Home धर्म - ज्योतिष भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के नए पदाधिकारियों की शपथ हुई

भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के नए पदाधिकारियों की शपथ हुई

0

सागर – आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से सागर में चल रही भाग्योदय तीर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के नए डायरेक्टर और ज्वाइंट डायरेक्टर्स का शपथ समारोह मुनि श्री अजितसागर महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ में संपन्न हुआ । भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में प्रति 3 वर्ष में कुल ट्रस्टियों में से चयन होता है इस बार महेश बिलहरा, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जेना, दिनेश बिलहरा, हेमंत जैन और ऋषभ बांदरी की एक समिति बनाई गई थी इस समिति ने 5 नए डायरेक्टर और 9 ज्वाइंट डायरेक्टर मनोनीत किए हैं यह सभी पदाधिकारी अगले 3 वर्षों तक कार्य करेंगे नए डायरेक्टरों में सुगम कोठारी शिक्षा विभाग, सुरेंद्र जैन मालथौन अस्पताल अजीत जैन नीटू मेडिकल स्टोर प्रदीप जैन पड़ा निर्माण विभाग और प्रियेश जैन सीए एकाउंट्स विभाग देखेंगे ज्वाइंट डायरेक्टर में सुरेंद्र सटटू कर्रापुर, शैलेंद्र जैन शालू, ऋतुल जैन, ऋतुराज जैन, राजेश जैन रोड लाइंस, प्रदीप जैन बांदरी, विकास टोनी केसली, रीतेश मडावरा, सौरभ जैना स्टील, का चयन किया गया था सभी को मुनि श्री के सानिध्य में भाग्योदय ट्रस्ट के नियम और कानून की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना ने किया इस अवसर पर देवेंद्र जैना स्टील, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संतोष जैन बिलहरा, भाग्योदय अस्पताल के प्रशासक एके जैन, ट्रस्टी दीपक बहेरिया, चक्रेश पटना, सौरभ जैन खमकुआं, प्रकाश जैन पारस, चक्रेश सिंघई, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।