Home धर्म - ज्योतिष पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलन्द की...

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलन्द की जाएगी- जितेन्द्र दीक्षित

0

दिल्ली के महाआंदोलन में बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ का रहेगा पूर्ण समर्थन – मृत्युन्जय सिंह 

10 अगस्त को दिल्ली के आन्दोलन में जिला और प्रदेश से  बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करें- देवेश शर्मा

पदोन्नति प्रक्रिया शुरू न किए जाने एवं अवशेष देयकों के भुगतान लम्बित होने पर संघ ने नाराजगी प्रकट की

झांसी – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षा भवन प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें एनजेसीए के तत्वावधान में रामलीला मैदान में ओपीएस की प्रस्तावित रैली के बारे में जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित ने बताया कि अभी प्रदेश में हुंकार रैली के माध्यम से सरकार को चेताने का कार्य किया गया। अब राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलन्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनजेसीए में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहित राज्य और केन्द्र के कर्मचारियों के अड़तालीस संगठन सम्मिलित हैं।  पुरानी पेंशन की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। इस पर पदाधिकारियों से रायशुमारी कर रणनीति तैयार की गई। बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युन्जय सिंह ने कहा विभिन्न राज्यों में ओपीएस बहाल भी हो गई है, रिटायरमेंट के बाद जीविकोपार्जन का आधार पुरानी पेंशन है। इसके लिए 10 अगस्त को दिल्ली में आयोजित बड़े आन्दोलन में संगठन का पूर्ण समर्थन रहेगा। प्रदेश महा मन्त्री देवेश शर्मा ने जिला और प्रदेश से आन्दोलन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध रावत ने पदोन्नति प्रक्रिया शुरू न किए जाने पर भी नाराजगी प्रकट की और जनपद स्तर पर शीघ्र वरिष्ठता सूची तैयार करने की मांग उठायी। कोषाध्यक्ष चरण सिंह पटेल ने सदस्यता अभियान को लेकर ब्लॉक स्तर पर फीडबैक लिया। साथ ही वक्ताओं ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कहा । इस दौरान विभिन्न ब्लॉक से कार्यसमिति ने अपनी आख्या प्रस्तुत की। वहीं ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया  कि वह शिक्षकों के कार्यालय स्तर पर लम्बित कार्यों को समय से कराने के लिए संघर्ष को तेज करें। भारत भूषण राय ने चयन वेतनमान में विलम्ब किए जाने पर खण्ड शिक्षाधिकारियो की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि माह की 10 तारीख तक इसे नहीं भेजकर उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की है। हीलाहवाली के द्वारा भ्रष्टाचार का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है, जिसे शिक्षक संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश बबेले  ने अवशेष देयकों के भुगतान लम्बित होने पर भी नाराजगी जाहिर की ।

तदोपरान्त जिला वित्त एवं लेखाधिकारी के आतिथ्य में रघुराज सिंह सोलंकी, प्रधानाध्यापक, संविलियन विद्यालय घाटकोटरा, मऊरानीपुर एवं ब्लॉक महामंत्री का सेवानिवृत्त सम्मान किया गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित द्वारा शिक्षक रामकिशुन पाल की पुस्तक बुन्देलखण्ड का अतीत एवं प्रतीत का विमोचन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुशवाहा, प्रवक्ता अब्दुल नोमान, संयुक्त मन्त्री शिवकुमार पाराशर, अरविंद दीक्षित गोविन्द निरंजन, अकील अहमद खान, उमाशंकर शर्मा, अरुण निरंजन, मधु पासी, छाया निरंजन, ज्योत्स्ना विसेन, मोनिका सिंह, तबस्सुम जहां, कामिनी पांडेय, जितेन्द्र त्रिपाठी, उमेश पाराशर, शहजाद खान, अमर सिंह पाल, धर्मेन्द्र सोलंकी, सोनिया बक्सी, शालिनी पांडेय, नाजमा, अविनाश गोस्वामी, इंद्रपाल सिंह घोष, अनुज शुक्ला,अखिलेश पटेल, रविन्द्र प्रकाश, योगेन्द्र द्विवेदी, विपिन सिंह, मुकेश वर्मा, मोहित मिश्रा, रघुराज सोलंकी, माधव मिश्रा, हरिशंकर यादव, आनन्द मोहन मिश्रा, अखिलेश रघुवंशी, डा अखिलेश गोस्वामी, हिमांशु पाठक,अमित निरंजन जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र राजन गोरे लाल अभितेंद्र कुमार, कौशल किशोर वर्मा, राजीव साहू, पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, अरुण गुप्ता, कैलाश चंद्र वैश्य, दीपेंद्र निरंजन, महेंद्र कुमार, मुकेश सिंह, सुनील कुमार, रघुवीर पिप रैया, ऋषभ खरे आदि मौजूद रहे। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।