Home धर्म - ज्योतिष चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप हेतु मूर्ति व...

चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप हेतु मूर्ति व कलश व अखंड ज्योत स्थापना सोमवार को

0

रायपुर – खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में सोमवार 7 अगस्त से 27 अगस्त  तक 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप आरम्भ हो रहा है । यह जाप प्रतिदिन रात्रि 8 . 00 से 9 . 00 बजे तक संगीतमय दादागुरुदेव का इक्तिसा जाप होगा । इस हेतु सोमवार को प्रातः 9 बजे दादागुरुदेव की मूर्ति की स्थापना की जावेगी साथ ही कुम्भ कलश व अखण्ड दीपक की स्थापना भी की जावेगी । चमत्कारी दादागुरुदेव की मूर्ति व कुम्भ कलश स्थापना के लाभार्थी वर्तिका वर्द्धमान वैभव चोपड़ा परिवार , अखण्ड ज्योत का लाभ अनमोल जी दर्श कुमार जैन परिवार ने लिया है । 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप हेतु मूर्ति स्थापना का विधान श्री विमल जी गोलछा द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा । दादागुरुदेव इक्तिसा जाप श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट व दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित किया गया है । ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में प्रतिदिन इक्तिसा जाप पश्चात लक्की ड्रा द्वारा तीन श्रद्धालुओं को पुरस्कार दिये जावेंगे व एक श्रद्धालु को चांदी का सिक्का प्रदान किया जावेगा । इक्तिसा जाप में श्री खरतरगच्छ महिला परिषद , श्री विमल महिला मण्डल , श्री सीमंधर महिला मंडल की विशेष सहभागिता रहेगी ।