Home धर्म - ज्योतिष विद्वत् संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 13 अगस्त को चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर...

विद्वत् संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 13 अगस्त को चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी वर्ष पर होगी आयोजित 

0

सागर – परम पूज्य आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज की प्रेरणा से स्थानीय विद्वत संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम 13 अगस्त 2023 रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर तिलकगंज सागर में संपन्न होगा । परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण शताब्दी वर्ष चल रहा है, इसके अंतर्गत इस वर्ष देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। आचार्य श्री की परंपरा के अनेक आचार्य ,मुनि ,आर्यिकाओं का देशभर में चातुर्मास चल रहा है। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ,उदयपुर राज. में, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ,डोंगरगढ़ छत्ती. में, आचार्य उदार सागर जी महाराज का तिलकगंज सागर में ऐसे ही अनेक आचार्य, मुनियों के मंगल सान्निध्य में,जो इसी परंपरा के है, और अपनी परंपरा के प्रथम आचार्य का, आचार्य शताब्दी बर्ष आध्यात्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा ।

तिलकगंज सागर में विराजमान आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से स्थानीय विद्वानों द्वारा आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें कुलपति डॉ हरिश्चंद्र शास्त्री वर्धमान कॉलोनी ,निर्देशक प्रतिष्ठाचार्य पं. पवन दीवान, अंकुर कॉलोनी ,संयोजक पं. मनीष विद्यार्थी नेहानगर एवं पं,अंकित जैन अतिशय तिलकगंज बनाया गया। संगोष्ठी में सागर शहर के लगभग 50 विद्वान उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन वर्षा योग समिति एवं दिगंबर जैन समाज तिलकगंज  सागर का है । पत्रिका विमोचन पत्रकार मनीष विद्यार्थी ने बताया कि परम पूज्य आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में, 13 अगस्त को आयोजित होने वाली संगोष्ठी की पत्रिका का विमोचन सकल दिगंबर जैन समाज तिलकगंज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।