Home छत्तीसगढ़ उत्तर विधानसभा से विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने वार्ड पार्षदों वार्ड...

उत्तर विधानसभा से विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने वार्ड पार्षदों वार्ड अध्यक्षों एवम सैकड़ों समर्थको के साथ की दावेदारी

0

रायपुर – वर्तमान उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी दावेदारी पेश की विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने समस्त पार्षदों एवम सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ अपनी दावेदारी पेश की श्री जुनेजा ने विधिवत अपने फार्म ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल,संजय सोनी एवम दीपा बग्गा के समक्ष अपने आवेदन सौपे इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेश चन्नावर,,पार्षद रितेश त्रिपाठी, पार्षद अमितेश भारतद्वाज, पार्षद अनवर हुसैन,पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, पार्षद पुरषोत्तम बेहरा, पार्षद नीलम जगत ,एल्डरमैन सुनील भुवालदलजीत चावला,सुनील छतवानी, पप्पू बंजारे,जसबीर ढिल्लन ,ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी,दीपा बग्गा,अरुण जघेल,सेवक महानंद,शरण राज सिंह,चितरंगा साहू,कमल घृतलहरे,गौतम यादव, अक्कू नाग,मतलुब अली, सब्बीर खान,सनासा परवीन सहित उत्तर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।