Home धर्म - ज्योतिष 8 दिगंबर मुनि दीक्षार्थी भाइयों का हुआ नगर आगमन

8 दिगंबर मुनि दीक्षार्थी भाइयों का हुआ नगर आगमन

0

नवापारा राजिम – धर्मधरा नगर नवापारा में आज आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्यों बाल ब्रह्मचारी श्री सिद्धम भैया 21 वर्ष, बाल ब्रह्मचारी विपुल जैन 24 वर्ष ,बाल ब्रह्मचारी हिमांशु जैन भिंड, बाल ब्रह्मचारी हार्दिक जैन इंदौर मध्य प्रदेश, बाल ब्रह्मचारी राजेश जैन ललितपुर, बाल ब्रह्मचारी विपुल जैन छतरपुर ,बाल ब्रह्मचारी तन्मय जी कोठारी जबलपुर 19 वर्ष सहित अंकुर भैया छतरपुर वालों का नवापारा आगमन हुआ। उक्त सभी बाल ब्रह्मचारियो की अतिशीघ्र मुनि दीक्षा आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज द्वारा बड़ोत उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है ।दीक्षा पूर्व आज नवापारा आगमन हुआ यहां सभी ब्रम्हचारियों का भाव भरी अगवानी कर बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम स्थल सदर रोड स्थित जैन भवन में सभी सामाजिकजन  व महिलाएं पहुंची। जैन भवन में पंडित ऋषभ शास्त्री जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तत्पश्चात ब्रह्मचारी भैया पीयूष जी द्वारा सभी दीक्षार्थी भाइयों का परिचय कराया गया 20 – 25 वर्ष के युवा अपने  जीवन मे मोक्ष मार्ग प्रशस्त कर जैन धर्म दिगंबर जैन मुनि की दीक्षा प्राप्त करने जा रहे हैं कुछ दिनों के दीक्षा हो जाने पर घर द्वार मां बाप, भाई बहन मित्र  सखा बंधु सभी को छोड़कर निर्वस्त्र होकर सभी ग्रह का त्याग कर मात्र पीछी कमंडल लेकर पदयात्रा करते हुए गुरु की आज्ञा से धर्म के मार्ग पर लग जाएंगे। आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ने अभी तक लगभग 55 मुनि दीक्षा प्रदान कर चुके हैं। उनके शिष्य पूरे देश में परिभ्रमण कर जैन धर्म का प्रचार प्रसार कर मोक्ष मार्ग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। भैया जी लोगों के आज नवापारा नगर में गोद भराई एवं स्वागत सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने सभी भैया जी लोगों का सम्मान कर गोद भराई की तत्पश्चात सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री शेखर  बाफना,रमेश पहाड़िया संरक्षक,  उपाध्यक्ष सुरित जैन, सचिव अखिलेश नाहर व सह सचिव स्वप्निल चौधरी ने सभी भैया जी लोगों का तिलक वंदन कर श्रीफल भेंट कर गोद भराई संपन्न कराई उसके बाद त्रिशला महिला मंडल, ज्ञान ज्योति बहू मंडल विद्या श्री बालिका मंडल, महावीर पाठशाला समिति, मंदिर निर्माण समिति ,नसिया जी समिति तथा सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों सहित अनेक लोगों ने सभी भैया जी लोगों की गोद भराई का कार्य संपन्न कराया । सभी भैया जी एवं बाहर से आए अतिथियों को आहार एवं भोजन कराने का सौभाग्य कामिनी अभय चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ ।