Home धर्म - ज्योतिष पहली बार अजब संयोग -23 वें तीर्थकर और 23 अगस्त को मनायेंगे...

पहली बार अजब संयोग -23 वें तीर्थकर और 23 अगस्त को मनायेंगे भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव -मंदिरो में सजेगी सम्मेद शिखर जी की झांकियां 

0

सित सावन छट्ट अमन्दा…

भक्ति भाव से मनाया जैन धर्म के 22वे तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस मनाया

जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव बुधवार को

जैन मंदिरों में चढेगा निर्वाण लाडू -होगें विशेष धार्मिक आयोजन

जयपुर – जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस मंगलवार, 22 अगस्त को भक्ति भाव से मनाया गया।इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए । जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव बुधवार, 23 अगस्त को जैन धर्मावलंबियों द्वारा भक्ति भाव से मनाया जाएगा । इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार मंगलवार, 22 अगस्त को मंदिरों में प्रातः भगवान नेमिनाथ के मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक, शांतिधारा के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई । पूजा के दौरान भगवान नेमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक श्लोक ‘सित सावन छट्ट अमन्दा, जन्में त्रिभुवन के चन्दा । पितु समुद महासुख पायो, हम पूजत विघन नशायो ।’ व तप कल्याणक श्लोक ” तजि राजमती व्रत लीनों, सित सावन छट्ट प्रवीनों। शिवनारि तबै हरषाई, हम पूजें पद शिरनाई।। “

का उच्चारण करते हुए अर्घ्य चढाये गये । महाआरती से समापन हुआ।श्री जैन के मुताबिक बापूगाॅव स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार, आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, बोरडी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर लश्कर, शास्त्री नगर,जनकपुरी ईमलीवाला फाटक, सांवला जी आमेर, न्यू लाइट कालोनी, नेमी सागर काॅलोनी, दिगंबर जैन मंदिरों सहित कई मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए । श्री जैन के मुताबिक बुधवार, 23 अगस्त को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव मनाया जायेगा। इस मौके पर मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया  जावेगा । श्री जैन ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार इस पर्व को मुकुट सप्तमी या मोक्ष सप्तमी भी कहते हैं। इस दिन कुंवारी कन्याएं मोक्ष सप्तमी का उपवास करती है। शहर में चल रहे चातुर्मास स्थलों पर शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की झांकी सजाई जाकर भगवान के मोक्ष स्थल स्वर्ण भद्र कूट पर निर्वाण लाडू चढाया जावेगा । प्रतापनगर में आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में विशेष आयोजन किया जावेगा । नटाटा आमेर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अध्यक्ष महेन्द्र साह आबूजीवाले, महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के नेतृत्व में निर्वाणोत्सव मनाया जाकर निर्वाण लाडू चढाया जावेगा । आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र चूलगिरी पर विशेष आयोजन होगें।