Home धर्म - ज्योतिष नेमिकुमार की बारात का राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया स्वागत बंदन

नेमिकुमार की बारात का राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया स्वागत बंदन

0

जबलपुर – जबलपुर पधारे पर सम्मानीय अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश विनायका एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष देवेन्द्र कांसल, अतिरिक्त महासचिव आशीष सूतवाला, सँयुक्त महा सचिव ललित बड़जात्या,पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जी एवं लोकप्रिय विधायक विनय सक्सेना,महापौर जगत बहादुर “अन्नू” ने “नगर” ग्रुप द्वारा लगाए गए मंच पर पहुँच कर नेमिकुमार की बारात की आरती एवं औली डाल कर स्वागत वन्दन किया । ज्ञात हो कि 22 वें तीर्थंकर 1008 नेमिनाथ भगवान को सांसारिक वैराग्य, बारात के लिए जाते समय ही हुआ था । परमपूज्य माताजी 105 आदर्शमती जी के निर्देश पर समाज द्वारा यह नेमिकुमार की बारात का आयोजन किया गया था ।

– संजय चौधरी