Home धर्म - ज्योतिष श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के ज़ोन 8 के सदस्यों...

श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के ज़ोन 8 के सदस्यों द्वारा श्री सन्मति नगर जैन मंदिर में रायपुर समाज के व्रतियों का सम्मान

0

रायपुर – बड़े ही पुण्गय व हर्ष का विषय है रायपुर दिगम्बर जैन समाज के श्रेष्ठ पुण्यशाली श्रावक श्राविकाओं ने पर्वराज पर्युषण के पावन अवसर पर शक्तिनुसार दस उपवास, पांच उपवास व तेला के माध्यम से अपने कर्मों की निर्जरा कर सातिशय पुण्य का संचय किया, श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के यशस्वी सभापति श्री मनोज जी पहाड़िया के निर्देशानुसार  पूर्व सभापति व परम संरक्षक श्री प्रदुम्न रांवका जी , संरक्षक गण श्री महावीर जी बाकलीवाल , श्री सुधीरजी बाकलीवाल, श्री पारस जी पापड़ी वाल , श्री राजकुमार जी गंगवाल, श्री मनोज जी सेठी जोनल एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष , श्री अरविंद जी बड़जात्या पदेन संयोजक ,श्री प्रदीपजी पाटनी , श्री मनीष जी बाकलीवाल द्वय सह संयोजक व सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ एवं सानिध्य में सभी व्रतियों का श्रीफल व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया उनके पुण्य की बारम्बार अनुमोदना करते हुए धर्म मार्ग में अग्रसर रहने की वीरप्रभु से कामना की ।