Home समाचार राजस्थान में बड़े अफसर को गोली मारने की कोशिश, सामने खड़े युवक...

राजस्थान में बड़े अफसर को गोली मारने की कोशिश, सामने खड़े युवक ने 3 बार दबाया ट्रिगर

0

जोधपुर। राजस्थान में एक अधिकारी के जान लेने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जोधपुर के भोपालगढ़ की है। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ विकास अधिकारी (Bhopalgarh BDO) त्रिलोक राम दया को शुक्रवार सुबह गोली मारने का प्रयास किया गया है। गनीमत यह रही कि वे बच गए। बीडीओ को किसने और क्यों मारने का प्रयास किया। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

जोधपुर ग्रामीण एएसपी रघुनाथ गर्ग ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति परिसर में बने विकास अधिकारी के सरकारी आवास पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हेलमेट पहने एक युवक ने घंटी बजाई। विकास अधिकारी त्रिलोक राम ने दरवाजा खोला तो पिस्तौलनुमा हथियार उनकी तरफ तानकर तीन बार ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली। यह देखकर चलो त्रिलोक राम अपने आवास के अंदर भाग गए।

हमलावर युवक भी पंचायत समिति की बाउंड्री वाल फांद कर मोटरसाइकिल पर सवार हो भाग निकला। उस समय पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। विकास अधिकारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान का प्रयास कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here