Home समाचार छत्तीसगढ़ : महेंद्र कर्मा के बेटे को दी डिप्टी कलेक्टर के पद...

छत्तीसगढ़ : महेंद्र कर्मा के बेटे को दी डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति

0

रायपुर। झीरम घाटी नक्सल हमले में मारे गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया।

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 6100 करोड रुपए के किसानों के लोन की माफी पर चर्चा की गई है। इसके साथ ही वन अधिकार कानून पर भी विचार विमर्श किया गया है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट बैठक संपन्न हुई।

मिली सूचना के मुताबिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश दुर्ग और रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रायपुर से दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे दुर्ग के धमधा नाका पहुंचेंगे और राजपूत क्षत्रिय महासभा के अधिवेशन में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here