Home समाचार विंग कमांडर अभिनंदन को मानद उपाधि देने की तैयारी, दीक्षांत समारोह में...

विंग कमांडर अभिनंदन को मानद उपाधि देने की तैयारी, दीक्षांत समारोह में करेंगे सम्मानित

0

 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सम्मान करेगा। इसके लिए उन्हें मानद उपाधि देने का विचार किया जा रहा है। अगली कार्यपरिषद बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन यह प्रस्ताव रखेगा। इसके लिए कुलपति ने सहमति जता दी है। विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

तीन दिन पाकिस्तानी फौज के कब्जे में रहने के बाद अभिनंदन की घर वापसी पर हर कोई खुश है। शनिवार को युवक कांग्रेस के छात्रनेता अभिजीत पांडे, लकी वर्मा और आयुष अग्रवाल ने अभिनंदन को मानद उपाधि देने की मांग रखी। इस मुद्दे पर वे कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ से मिले। कुलपति ने तत्काल मानद उपाधि देने का प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यपरिषद सदस्य अलोक डावर ने भी उपाधि को लेकर मौखिक सहमति दी है।

कुलपति का कहना है कि कार्यपरिषद में प्रस्ताव रखकर सदस्यों की मंजूरी लेंगे। फिर दीक्षांत समारोह में उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह पूरे शहर के लिए गौरव की बात होगी। वैसेे भी सैनिकों के लिए देशवासियों के मन में भरपूर सम्मान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here