Home समाचार मंगलवार को आज इतनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

मंगलवार को आज इतनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत

0

पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में राहत नजर नहीं आ रही है। बीते महीने फरवरी से चली आ रही कीमतों में तेजी इस महीने भी जारी है। इसकी कड़ी में सोमवार के बाद मंगलवार को भी पेट्रोल (petrol) जहां 7 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल (diesel) के दाम 10 पैसे बढ़े हैं। वहीं लगातार तेजी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम (petrol raate in capital) जहां 72 रुपए लीटर के पार चले गए हैं वहीं डीजल की कीमतें (diesel rate in delhi) 67 रुपए लीटर से ज्यादा हैं।

बता दें कि मंगलवार को दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.24 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 67.64 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 77.87 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 70.86 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.02 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 71.48 रुपए लीटर मिल रहा है। अपने शहर के पेट्रोल की कीमत यहां देखें।

हालांकि दूसरी ओर कोलकाता में पेट्रोल 74.33 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.43 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें कि 1 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल जहां अब तक 43 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल के दाम 52 पैसे बढ़े हैं। वहीं 5 फरवरी से लेकर अब तक डीजल के दामों में 2 रुपए से ज्यादा की तेजी आई है जबकि पेट्रोल 1.80 रुपए महंगा हुआ है। आज के अपने शहर के डीजल के भाव यहां चेक करें।

जबक‍ि दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 71.68 रुपए, 71.55 रुपए, 72.55 रुपए और 72.32 रुपए प्रति लीटर रहीं।

वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल, इंदौर में क्रमश: 68.22 रुपए, 71.51 रुपए, 76.18 रुपए, 75.21 रुपए और 75.27 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए।

बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई। इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट (international market) में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था। दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी। इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्‍यवस्‍था को लागू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here