Home समाचार वेल्डिंग का काम करने वाले युवक ने बनाया विमान, दो लोगों के...

वेल्डिंग का काम करने वाले युवक ने बनाया विमान, दो लोगों के बैठने के लिए लगाई सीट

0

जहाजपुर में वेल्डिंग का काम करने वाले पांचवी पास युवक शिवराज पांचाल ने बाइक के इंजन से विमान बनाकर नया करनामा कर दिखाया है। इस विमान का उड़ान भरते देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने शिवराज की दुकान पहुंचकर उड़ान नहीं भरने के लिए पाबंद किया। इसके साथ ही युवक के जुगाड़ हवाई जहाज को जब्त कर लिया। प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से शिवराज के अरमान दिल में ही दबकर रह गए। पहली उड़ान भरने की पूर्व घोषणा के चलते बड़ी संख्या में लोग नागदी बांध पर पहुंच गए और इस उड़ान कटोले को देखने के लिए उत्साहित दिखे।

30 वर्षीय शिवराज ने मोटरसाइकिल के इंजन से हवाईजहाज बनाया है। खिलौना बनाते समय उसे हवाईजहाज बनाने की सूझी। उसने 20 फीट लंबे पंख वाला 15 फीट लंबा उड़न खटोला बना डाला। पंखों पर कपड़े का खोल चढ़ाया गया। दो लीटर की प्लास्टिक की बोतल पेट्रोल टैंक रूप में बांधी। शिवराज ने बताया कि 6 माह में पूरे हुए इसके निर्माण में 35-40 हजार रुपए खर्च हुए। इसमें लोहे के तीन पहिए लगाए व दो लोगों के बैठने के लिए सीट बनाई। पुलिस के अनुसार हादसे के अंदेशे के चलते विमाननुमा उड़न-खटोला जब्त कर लिया गया गया है। शिवराज ने बताया कि आज उन्हें नागदी बांध से उड़न खटोले को उड़ा कर देखना था, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से मुझे थोड़ी मायूसी जरूर हुई, लेकिन इसे उड़ा कर दिखाऊंगा। युवक ने कहा कि मेरे विमान पर प्रशासन को मैं विश्वास में लूंगा और इसे सफलतापूर्वक उड़ा कर दिखाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here