Home समाचार छत्तीसगढ़ : इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे छत्तीसगढ़ के साढ़े...

छत्तीसगढ़ : इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे छत्तीसगढ़ के साढ़े चार लाख से अधिक युवा

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। पूरे देश में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में 11, 18 व 23 अप्रैल को मतदान होंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदाताओं की अंतिम सूचि का प्रकाशन कर दिया है। छत्तीसगढ़ में इस लोकसभा चुनाव के जरिए 4 लाख 60 हजार 394 युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। यह वे मतदाता हैं जो अभी-अभी 18 वर्ष की आयु में पहुंचे हैं।

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए इस बार छत्तीसगढ़ से कुल 1 करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि में दर्ज हुआ है। इनमें 94 लाख 77 हजार 113 पुरुष व 94 लाख 38 हजार 463 महिलाएं हैं। तृतीय लिंग के कुल 709 मतदाता राज्य में हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here