Home समाचार बेटे-बहू ने मां को इतनी बेरहमी से पीटा कि देखनेवालों की कांपी...

बेटे-बहू ने मां को इतनी बेरहमी से पीटा कि देखनेवालों की कांपी रूह, पिता ने थाने में लिखाया मुकदमा

0

यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में पारिवारिक विवाद में पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मां की पिटाई कर दी। पिटाई में चोट लगने से मां की मौत हो गई। पिता ने आरोपित पुत्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पत्नी संग पुत्र ने मां को पिटा

लालगंज के सिरसी गांव निवासी 62 वर्षीय राजकुमारी पत्नी शंकर कोल का अपने बेटों से किसी बात को लेकर बात कर रही थी। इस दौरान मां छोटे पुत्र सीतराम कोल में विवाद हो गया। विवाद के दौरान सीताराम और उसकी पत्नी ने राजकुमारी की पिटाई कर दी।पिटाई में चोट लगने से राजकुमारी की मौत हो गई। आसपास में रहने वाले लोग में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

राजकुमारी के पति शंकर लाल ने थाने में तहरीर दी कि मां-पुत्रों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद राजकुमारी पानी पीने गई और गिरकर उसकी मौत हो गई। मृतिका के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पुत्र के सीताराम कोल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने कहाकि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिर्पोट आने और मामले में साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here