Home समाचार ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे अंसार शेख बने सबसे कम उम्र में...

ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे अंसार शेख बने सबसे कम उम्र में IAS, जानिए इनके संघर्ष की कहानी…

0

नई दिल्ली। अंसार शेख 2016 बैच के सबसे युवा आईएएस अधिकारी हैं। उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे। लेकिन उसके बाद भी, उन्होंने 21 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया। वह हम में से प्रत्येक के सामने एक रोल मॉडल है। इस वीडियो में, उन्होंने खुद बताया कि उन्होंने यह सफलता कैसे हासिल की। शेख ने बताया, ‘मेरे भाई, जो एक गेराज में काम करते हैं, ने मुझे पूरा समर्थन दिया, जिसके बिना यह हासिल करना असंभव था। मैं उनका ऋणी हूं।’

शेख ने कहा, ‘मैं तीन अलग-अलग श्रेणियों से हाशिए पर था। मैं एक पिछड़े अविकसित क्षेत्र से हूं, मैं गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि से हूं और मैं अल्पसंख्यक समुदाय से हूं। मैं इन सभी मुद्दों को एक प्रशासक के रूप में इनसे निपटने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैंने इन मुद्दों को करीब से देखा है।’

ऐसी विकट परिस्थितियों में उभरता हुआ सफल अंसार ने युवाओं के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है और साबित किया है कि दृढ़ संकल्प के जरिए कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here