Home समाचार MP: 5 थानों की पुलिस ने 108 क्वॉर्टर देशी शराब के जब्त...

MP: 5 थानों की पुलिस ने 108 क्वॉर्टर देशी शराब के जब्त किए

0

भिंड। जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगह से अभियान चलाकर शराब के देशी क्वॉर्टर जब्त किए हैं। पुलिस ने जब्त शराब कीमत 6 हजार 500 रुपए बताई है। पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए आरोपित के खिलाफ आबाकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। रावतपुरा पुलिस ने खजरी मोड़ से रतन सिंह बघेल निवासी करीला रावतपुरा से 28 क्वॉर्टर, अटेर पुलिस ने दद्दा का कुआं अटेर तिराहा से लला तोमर निवासी खेरा अटेर से 22 क्वॉर्टर,आलमपुर पुलिस ने संसीगढ़ दबोह रोड तिराहे से पंकज यादव उर्फ पिंकी यादव निवासी संसीगढ़ से 20 क्वॉर्टर,अमायन पुलिस ने मेहरा तिराहे अमायन से अरविंद जाटव निवासी अमायन से 18 क्वॉर्टर,देहात पुलिस ने चंदन पुरा से हुकुम सिंह नरवरिया निवासी चंदन पुरा भिंड से 20 क्वॉर्टर देशी शराब के जब्त किए हैं।