Home समाचार Kanchipuram Accident: कांचीपुरम में सैप्टिक टैंक साफ करने के दौरान छह लोगों... समाचार Kanchipuram Accident: कांचीपुरम में सैप्टिक टैंक साफ करने के दौरान छह लोगों की मौत By ME24.NEWS - March 26, 2019 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कांचीपुरम। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले एक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी लोग एक अपार्टमेंट के सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए उसमें उतरे हुए थे। श्रमिकों की मौत का ये हादसा कांचीपुरम के नेमीली इलाके में हुआ।