Home समाचार Bhopal Crime: नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड SI के घर में घुसकर गोली...

Bhopal Crime: नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड SI के घर में घुसकर गोली चलाई

0

भोपाल। रातीबढ़ इलाके में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक भूतपूर्व एसआई के घर में घुसकर दो नकाबपोशों ने गोली चला दी। बदमाश यहीं नहीं रूके, उन्होंने पूर्व एसआई को गन प्वाइंट पर लेकर जबरन मुंह में नशीला पाउडर खिला दिया। आरोपित ने घर में घुसकर दो फायर किए हैं। जिसमें एक गोली उनकी मां के पैर में लगी है। दोनों को गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रातीबढ़ थानाप्रभारी का कहना है कि मामले में हत्या की कोशिश और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।

रातीबढ़ थानाप्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आदिती भावसार के अनुसार पूजा कॉलोनी नीलबढ़ में रहने वाले 42 वर्षीय अमिताभ सिंह भूतपूर्व एसआई हैं। उन्होंने नवदुदनिया को बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे के करीब अपने डाइनिंग रूम में बैठकर नास्ता कर रहे थे। मुझको कहीं जाना था, तभी दरवाजा से अचानक दो नकाबपोश अंदर घुस आए और उसमें से एक ने गन मेरी कनपटी पर लगा दी। दूसरे ने अंगली मेरे मुंह में डालकर एक सफेद पाउडर डाल दिया। जिससे मेरी आंखों में जलन होने लगी। मुझको कम दिखने लगा था। वह मुझको धमकने लगे और बोले की तूम जानते नहीं हो और दो कदम पीछे हटकर मुझे गोली मारने लगे, तभी मेरी मां हमलवार के हाथ पर लटक गई। उसने गोली चलाई तो मेरी मां के पैर में लगी। मैेंने दोनों धक्का दिया। उसके बाद उन्होंने दोबारा फायर किया। इसके बाद वह भाग गए।

घटना पड़ोसियों ने देखी हैं। पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है

शिकायत पर अज्ञात आरोपित पर हत्या की कोशिश और धमकाने की एफआईआर दर्ज की है। नकाबपोश बदमाश घर में घुसे थे। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

-आदिती भावसार थानाप्रभारी रातीबढ़