Home समाचार छत्तीसगढ़ : मॉडल आंचल यादव हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ...

छत्तीसगढ़ : मॉडल आंचल यादव हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

0

रायपुर। चर्चित मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सीसी टीवी फुटेज सहित फेसबुक के डाटा को खंगाल रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आंचल यादव घटना के दिन आखिरी बार किसके साथ थी। इस सिलसिले में मृतका के परिजनों सहित दोस्तों से पूछताछ कर रही। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार एसपी बालोद के निर्देश पर जांच के लिए गुरूर टीआई मनीष शर्मा की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम धमतरी पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद वह मृतका के विवेकानंद नगर स्थित घर पहुंची। वहां उसकी मां ममता यादव और भाई सिद्धार्थ यादव से पूछताछ की, जिसके बाद रत्नाबांधा से लेकर अंबेडकर चौक तक लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार कुछ फुटेज हाथ लगे हैं, जिसका परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही हत्यारे तक कानून के हाथ पहुंच जाएंगे।

पुलिस को पता चला है कि मृतका आंचल यादव की लिविंग स्टाइल हाई प्रोफाईल रही है। एसपी बालाजी राव ने बताया कि आंचल हत्याकांड की जांच पुलिस ने शुरू कर रही है। चूंकि मृतका का निवास यहां है, इसलिए धमतरी पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है। कुछ जगह के सीसी टीवी फुटेज को लेकर उसका परीक्षण कराया जा रहा है। टीआई गुरूर मनीष शर्मा ने बताया कि आंचल हत्याकांड में पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों से आवश्यक पूछताछ की गई है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। मृतका का मोबाइल मिलते ही जांच कार्रवाई आगे बढ़ेगी।