Home समाचार Murder in Indore: हत्या की दो वारदात, बोरे में मिली व्यापारी की...

Murder in Indore: हत्या की दो वारदात, बोरे में मिली व्यापारी की लाश

0

इंदौर। शहर में हत्या की दो वारदात सामने आई हैं। हत्या के पहले मामले में एक व्यापारी की लाश बोरे में भरी मिली है। जानकारी के मुताबिक निपानिया रोड के अशरफी नगर के आगे खजराना में बबलू उर्फ हबीबी पिता मुन्ना (32) की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह अशरफी नगर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। बबलू का कबाड़ का धंधा था, गुरुवार रात वह घर से निकला था। जांच में उसकी जेब से 10 हजार रुपए मिले हैं।

पुलिस मान रही है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं हुई है, इसके पीछे किसी रंजिश के चलते सिर कुचलकर और गला रेतकर हत्या की आशंका नजर आ रही है। सूचना मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई थी।