Home समाचार 7 दशक बाद अरुणाचल को रेलवे मैप में लाने का अवसर इस...

7 दशक बाद अरुणाचल को रेलवे मैप में लाने का अवसर इस चौकीदार को मिला: पीएम मोदी

0

नई दिल्ली। 2019 के चुनावी महासमर में सभी राजनीतिक पूरी ताकत के साथ उतर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियों का आगाज कर दिया है। वहीं, कई दिग्गजों ने पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है। जबकि आज बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे अमित शाह के रोड शो में एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता मंच पर दिखाई दिए।