Home समाचार कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी जुड़ेंगे 500 से ज्यादा...

कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी जुड़ेंगे 500 से ज्यादा मतदाताओं से

0

 मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के तहत प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी 500 से अधिक स्थानों के मतदाताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों से चर्चा करेंगे। बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने 16 मार्च को ‘मैं भी चौकीदार’  अभियान शुरू किया था। इसी को लेकर 31 मार्च को जनता से जुडऩे के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता से जुड़कर सीधे संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि वे एक करोड़ जनता से चौकीदार कार्यक्रम के तहत जुड़कर संवाद करेंगे। छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों की जनता से संवाद करेंगे। इसमें चौकीदार अभियान का परिचय पांच मिनट का होगा। लाइव कनेक्ट 10 मिनट का, गीत प्रदर्शन पांच मिनट का, नरेन्द्र मोदी का संबोधन 10 मिनट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद 30 मिनट का होगा।