Home समाचार वायु सेना का मिग यूपीजी विमान जयपुर में क्रैश, पायलट सुरक्षित

वायु सेना का मिग यूपीजी विमान जयपुर में क्रैश, पायलट सुरक्षित

0

जयपुर। वायुसेना का मिग 27 यूपीजी विमान राजस्थान के जोधपुर में क्रैश हो गया। हादसे में पायलट सुरक्षित है, जिसकी पुष्टि सिरोही जिला कलेक्टर ने की। मिली जानकारी के अनुसार विमान शिवगंज घराना गांव में क्रैश हुआ। बताया जा रहा है भारतीय वायुसेना का मिग-27 विमान अपने रूटीन मिशन पर था। एसपी कल्याण मल मीना ने घटना की पुष्टि की है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। इससे पहले बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हो गया था।

हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हाल के दिनों में मिग विमान क्रैश होने की यह दूसरी घटना है।