Home समाचार कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र...

कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र होगा जारी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम के लिए अब से बस कुछ ही देर में घोषणापत्र सामने लाने वाले हैं।

माना जा रहा है कि इसमें न्यूनतम आय योजना यानी न्याय को प्रमुखता से पेश किया जाएगा। इसके तहत देश के 5 करोड़ परिवार या 25 करोड़ लोगों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है।

इसके अलावा युवाओं को 22 लाख नौकरियां देने की बात भी घोषणापत्र का हिस्सा होगी। नीति आयोग को खत्म करने का एलान राहुल पहले ही कर चुके हैं, यह वादा भी घोषणापत्र का हिस्सा रहेगा।

इस बीच घोषणापत्र समिति के सदस्य भालचंद्र ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पहले ही दिन राफेल मामले की जांच के आदेश दिए जाएंगे।