Home समाचार प्रियंका की ड्रेस पर BJP नेता के बेतुके बोल

प्रियंका की ड्रेस पर BJP नेता के बेतुके बोल

0

मेरठ में बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने विवादित बयान दिया है। अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने मर्यादा की हदें लांघ दीं।

मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में अप्रत्यक्ष रूप से प्रियंका गांधी की बाई से तुलना करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते। अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश (सिर) लगाने लगी…गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे…।प्रियंका गांधी पर जयकरण गुप्ता के इस विवादित बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।