Home समाचार BJP को भारी पड़ा ‘स्कर्ट वाली बाई’ कहना, EC पहुंचा मामला

BJP को भारी पड़ा ‘स्कर्ट वाली बाई’ कहना, EC पहुंचा मामला

0

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election)में प्रचार के बीचबदसलूकी का चलन भी पूरे जोर पर है। पिछले दिनों बीजेपी (BJP) के नेता जयकरण गुप्ता (Jayakaran Gupta) कांग्रेस महासचिव (CongressGeneral Secretary)प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी देते नजर आए थे। उनके द्वारा प्रियंका गांधी को स्कर्ट वाली बाई (Skirt wali baai) का मामला अब चुनाव आयोग (Election Commission) तक पहुंच गया है।

प्रियंका के लिए बीजेपी नेताद्वारा आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें किबीजेपीनेता जयकरण गुप्ता मेरठ में ये कहते नजर आए थे कि कांग्रेस के नेता तो बड़ी जोर जोर से बोलते हैं कि अच्छे दिन आए?

उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते। अरे! स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी हैं, गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे। मेरठ में रैली में दिया गए इस बयान वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।

बाद में इस मामले पर सफाई देते हुएजयकरण गुप्ता ने कहा कि मैंने किसी पर टिप्पणी नहीं की है। मैंने त कहा था स्कर्ट वाली जिनको मंदिर जाने से परहेज था वह साड़ी पहनकर मंदिर मंदिर जा रही हैं और ऐसा बहुत लोग कर रहे हैं।