Home समाचार मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से अजय सिंह और खंडवा से...

मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से अजय सिंह और खंडवा से अरुण यादव लड़ेंगे चुनाव

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट गुरुवार को जारी की है। इसमें 12 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। सूची में सीधी से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह को टिकट दिया गया। छिंदवाड़ा लोक सभा सीट से कांग्रेस ने सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है। खंडवा से अरुण यादव को टिकट दिया गया है। जबलपुर से विवेक तन्खा पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा सागर से प्रभुसिंह ठाकुर और दमोह से प्रताप सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है। सतना से राजाराम त्रिपाठी, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, मंडला से कमल मरावी, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से डॉ. गोविंद, और देवास से प्रहलाद टिपानिया को टिकट दिया गया है।