Home समाचार सोशल मीडिया पर आई ट्रोलर की शामत जब सलमान के भांजे को...

सोशल मीडिया पर आई ट्रोलर की शामत जब सलमान के भांजे को कहा ‘पोलियो का शिकार’

0

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा हमेशा ट्रोलर्स को अपने करारे जवाब की वजह से सुर्खियों में रही हैं. कभी अपने लुक्स तो कभी आयुष शर्मा से शादी को लेकर ट्रोल हुईं अर्पिता ने हमेशा एक कड़क जवाब के साथ सबकी बोलती बंद करवाई है. इस बार जब बेटे की बात आई, तो उन्होंने एक बार फिर तीखे तेवर अपनाए.

हाल में इंस्टाग्राम पर आहिल के बर्थडे का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में सलीम खान आहिल का बर्थडे केक काटते दिख रहे थे. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट देखने को मिले. एक यूजर ने तो ये तक लिख डाला कि ‘ये बच्चा पोलियो का शिकार लगता है.’ ये कमेंट अर्पिता के गले नहीं उतरा और उन्होंने जवाब में लिखा. आप लोग घिनौना बर्ताव कर रहे हैं. कम से कम अपने इन नेगेटिव कमेंट्स से बच्चों को बख्श दें.

अर्पिता के इस कमेंट पर उनके कई फॉलोअर्स ने उनका समर्थन किया. तो वहीं कुछ ऐसे थे जो नेगेटिविटी फैलाने का काम कर रहे थे. बता दें कि साल 2016 में अर्पिता ने एक ओपन लेटर लिख ट्रोलर्स को चुप करवाया था. अपने इस लेटर में अर्पिता ने अपने करीबियों से गुजारिश की थी कि वह ट्रोलर्स के कमेंट्स पर रिएक्ट ना करें. इसके साथ ही ट्रोलर्स से कहा कि वह अपने खाली समय में नेगेटिविटी फैलाने की जगह कुछ अच्छा काम करें. जीएं और दूसरों को भी जीने दें.