Home समाचार बिहार के इस गाँव में गड्ढों में भरा गंदा पानी पीने को...

बिहार के इस गाँव में गड्ढों में भरा गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग

0

बिहार के बांका जिले में रहने वाले चंदवारी गांव के लोग गंदा पानी पीकर अपना जीवन गुजारने को मजबूर हैं। यह हाल उस बिहार का है जहां दर्जनभर से ज्यादा नदियां हैं और हर दिन कई नए तालाब खोदने का दावा किया जाता है। यहां पर रहने वाले लोग गड्ढा खोद कर उससे निकलने वाले पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।

हैरानी की बात यह है कि गांव वाले और जानवर एक ही तालाब से पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे गांव वालों को हर समय बीमार होने का डर सताता रहता है।

गांव वालों ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां चंदवारी गांव के लोग जिस तालाब से पानी पीते हैं वह पूरी तरह से दूषित हो चुका है। मजबूरी में घर के रोजमर्रा कामों के लिए भी इसी गंदे पानी का इस्तेमाल किया जाता है। गांव में रहने वाले सरजू पुझार ने बताया कि तालाब का गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस वजह से अब तक चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है।