Home समाचार राहुल गांधी का भाजपा के घोषणा पत्र पर वार, कहा- इसमें है...

राहुल गांधी का भाजपा के घोषणा पत्र पर वार, कहा- इसमें है एक व्यक्ति की आवाज

0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही बड़ी पार्टियों (भाजपा-कांग्रेस) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कल जारी हुए भाजपा के घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र एक व्यक्ति की आवाज है मंगलवार को दावा किया कि इसे बंद कमरे में तैयार किया गया है और इसमें दूरदर्शिता का अभाव है। उन्होंने यह दावा किया कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र लंबे विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और उसमें जनता की आवाज शामिल है।