Home समाचार यूपी के सीएम योगी और पूर्व सीएम मायावती को चुनाव आयोग का...

यूपी के सीएम योगी और पूर्व सीएम मायावती को चुनाव आयोग का नोटिस

0

लखनऊ। अपने चुनावी भाषणों में विवादित बयान देकर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 24 घंटे के अंदर योगी से जवाब मांगा है। बता दें कि सीएम योगी ने मेरठ में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर ‘सपा-बसपा को अली तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है’ कहा था।  उन्होंने यह भी कहा था कि ‘हरा वायरस’ देश को डस रहा है। दूसरी ओर  मायावती ने कहा था कि सहारनपुर में बड़ी तादाद में बीएसपी का बेस वोट है और अब तो जाट भाई साथ में आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि  सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम समाज की आबादी काफी ज्यादा है। मायावती ने कहा था कि मुस्लिम समाज को अपना वोट बांटना नहीं है, बल्कि गठबंधन उम्मीदवार को वोट देकर कामयाब बनाना है।