Home समाचार प्रधान आरक्षक हुआ 55 हजार ठगी का शिकार

प्रधान आरक्षक हुआ 55 हजार ठगी का शिकार

0

रायपुर। एक प्रधान आरक्षक फेसबुक के माध्यम से कार्य का सौदा तय कर 55 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार सुनील बघेल माना थाना में प्रधान आरक्षक हंै। बताया जाता है कि सुनील बघेल ने फेसबुक में स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 13 यूए 6165 की फोटो देखकर पसंद किया और उक्त दिए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर कार का सौदा 2 लाख 20 हजार में तय किया। इसके बाद सुनील ने आरोपी द्वारा कहने पर 55 हजार उसके अकाउंट में पेटीएम के माध्यम से जमा किया। जब आरोपी द्वारा और पैसे की मांग की गई तो सुनील को संदेह हुआ और उसने इसकी शिकायत माना थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।