Home समाचार खबर LIVE: दुर्घटनाग्रस्त होकर अरब सागर में गिरा भारतीय नौसेना का चेतक...

खबर LIVE: दुर्घटनाग्रस्त होकर अरब सागर में गिरा भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर

0

भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि क्रू मेंबर्स की सूझबूझ के चलते बड़ी तबाही टल गई। पिछले सप्ताह उड़ान भरने के बाद चेतक हेलीकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय नौसेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

नौसेना ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का पता लगने के बाद उसमें सवार क्रू सदस्यों ने अपने व्यवहारिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए उसे पानी में गिरा दिया और सफलतापूर्वक उससे बाहर निकल आए।