Home समाचार राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति मामले में सुनवाई 22 अप्रैल तक...

राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति मामले में सुनवाई 22 अप्रैल तक टली

0

नई दिल्ली। अमेठी लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल कौशल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के खिलाफ आपत्ति जताई है। ध्रुवलाल कौशल ने राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की। इस पर उनके वकील अफजल वारिस, सुरेंद्र चन्द्र और सुरेश कुमार शुक्ला की आपत्ति पर जिला निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को हो रही सुनवाई 22 अप्रैल तक टाल दी गई है। राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक ने रिटर्निंग अधिकारी से समय मांगा है। अब 22 अप्रैल को वह इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष का पक्ष रखेंगे।

आरोप में कहा गया है कि राहुल गांधी का असली नाम राउल विंची है। साथ ही उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल कौशल के वकीलों का दावा है कि राहुल गांधी ने गलत दस्तावेज दिए हैं और निर्वाचन अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की है।