Home समाचार जानिए कैसी होगी ये बाइक, ट्रियांफ भारत में लॉन्च करेगी 2019 ट्रियांफ...

जानिए कैसी होगी ये बाइक, ट्रियांफ भारत में लॉन्च करेगी 2019 ट्रियांफ स्पीड ट्विन

0

मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया भारत में बहुत जल्द अपनी स्पीड टविन 2019 को लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस नई 2019 ट्रायम्फ स्पीड टविन को भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी उतारा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बाइक में इंटरनेशल बाजार की कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकती है।

इस नई ट्रियांफ 2019 स्पीड ट्विन बाइक को बेहतर पावर के लिए 1200 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा।यह इंजन इस मोटरसाइकिल को मैक्सिमम 97 बीएचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ट्रियांफ मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में इस महीने 24 तारिख को लॉन्च किया जाना है। माना जा रहा है कि इस नई ट्रियांफ स्पीड ट्विन बाइक को कई नए बदलावों और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। अगर हम इस बाइक के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें रेट्रो स्टाइल वाले ट्विन पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है जो कि ऑडोमीटर, गियर इंडीकेटर, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग, फ्यूल लेवल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।

इस नई 2019 ट्रियांफ स्पीड ट्विन मोटरसाइकिल में TPMS इंडिकेटर, एलईडी सेटअप (हेडलैंप, टेललाइट तथा इंडिकेटर), हीटेड ग्रिप्स, बार एंड मिरर्स जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल किया गया है। इस खूबसूरत पावरफुल बाइक में तीन राइडिंग मोड्स रेन, रोड और इस बाइक में तीन राइडिंग मोड रेन,रोड और स्पोर्ट दिया गया है। इस बाइक को बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डुअल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क एबीएस से लैस किया जाएगा।