Home समाचार MP: सीएम कमलनाथ के गढ़ में महज 9 हजार रुपए के लिए...

MP: सीएम कमलनाथ के गढ़ में महज 9 हजार रुपए के लिए किसान ने की आत्महत्या

0

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक किसान आत्महत्या कर ली। मेघास्विनी गांव के रहने वाले अकाडू को गुरुवार सुबह खेत में एक छज्जे से लटका पाया गया। बता दें कि छिंदवाड़ा राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ का चुनावी क्षेत्र है। मृत की पत्नी सकलबाती ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए एक जमींदार से 9000 रुपये का उधार लिया था और वह उसे चुका नहीं पा रहा था। बीते 4 सालों से फसल भी खराब हो रही है। अकाडू इस बात से कई हफ्तों से परेशान चल रहा था।

उसने आगे कहा कि मुझे इस उधार से कोई परेशानी नहीं थी। हमारा एक बेटा है जो पढ़ाई में काफी अच्छा है। मुझे लगा धीरे धीरे कर्ज चुका देंगे। जमींदार ने अभी तक हमसे कोई पैसा मांगा भी नहीं था।

हाल के वर्षों में राज्य में कई आत्महत्याओं के पीछे कृषि ऋण बड़ा कारण था। वहीं पिछले साल सत्ता में आने के बाद से, कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने खेत ऋण माफ कर दिया है। सकलबाती ने कहा कि हमें नहीं पता कहां जाएं और किससे मदद मांगें। हम कभी भी बाहर नहीं गए। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।