Home समाचार एक ही दिन में फिल्म ने कमा लिए 1186 करोड़, भारत में...

एक ही दिन में फिल्म ने कमा लिए 1186 करोड़, भारत में आज रिलीज हुई Avengers Endgame

0

Avengers Endgame आज यानी 26 अप्रैल को भारत में रिलीज हो चुकी है. इससे पहले ही ये फिल्म दुनियाभर में काफी हलचल मचा चुकी है. इस फिल्म की एक दिन की कमाई सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. इस कमाई से पता चलता है कि फिल्म कितनी पॉपुलर है. इस फिल्म ने एक दिन में 1186 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. भारत में भी इस फिल्म का गजब क्रेज है. सभी शो पहले से ही बुक किए जा चुके हैं. फिल्म की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसके लिए थिएटर 24 घंटे खुलेंगे.

एवेंजर्स एंडगम की टिकट के दाम की बात करें तो इसके लिए फैन्स 800 से 2400 रुपए तक खर्च कर रहे हैं. लोगों के क्रेज को देखकर लगता है कि ये फिल्म भारत में पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत में रिलीज किसी भी फिल्म का टिकट इतना महंगा नहीं बिका है.

फिल्म दुनियाभर में पहले ही रिलीज हो चुकी है. इसलिए इसके रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. बीबीसी कल्चर ने इस फिल्म को फैन्स की फिल्म बताते हुए कहा है कि मार्वल ने अपनी पिछली फिल्मों को इस फिल्म में लाकर जोड़ दिया है. जहां भारी एक्शन की उम्मीद की जा रही थी इस फिल्म की कहानी ज़रा हट के है. उन्होंन फिल्म को तीन स्टार दिए. द वर्ज के अनुसार Endgame आपको 11 साल लंबे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वापस लेकर जाती है और सभी सुपरहीरोज़ की एक नई साइड दिखाती है. वो हमेशा जीतते नहीं, वो हारते भी हैं. हालांकि द वर्ज ने इसे फैन्स के लिए एक बड़ी सौगात बताया है.