Home समाचार साइज की वजह से मोदी की तस्वीर वाली टीशर्ट नहीं पहन पाए...

साइज की वजह से मोदी की तस्वीर वाली टीशर्ट नहीं पहन पाए खली

0

जाने-माने रेसलर और पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जाधवपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार करते नजर आए। प्रचार रैली के दौरान वह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे और उन्होंने हाजरा के लिए वोटों की अपील भी की।

सात फुट एक इंच लंबे खली को उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहननी थी, जो हाजरा भी पहने हुए थे। लेकिन वह साइज की वजह से उसे नहीं पहन पाए।

हालांकि, अच्छी बात यह रही कि रेसलर ने तब नारंगी रंग की कमीज पहन रखी थी, जिससे बीजेपी को काम चलाना पड़ा। यह जानकारी ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट में एक बीजेपी नेता के हवाले से दी गई।