Home समाचार कांग्रेस नेता का ‘विवादित’ बयान, बोले- पीएम मोदी पुलवामा हमले के लिए...

कांग्रेस नेता का ‘विवादित’ बयान, बोले- पीएम मोदी पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार, 40 लोगों का किया मर्डर

0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। चौथे चरण के मतदान के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगी। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने वसंत पुकरे ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। वसंत पुकरे ने पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बसंवारा से पार्टी के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाया।

‘पीएम मोदी ने पुलवामा में 40 लोगों का मर्डर किया’

महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री वसंत पुकरे ने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि पुलवामा में हत्या के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार थे। उन्होंने 40 लोगों का मर्डर किया। उन्होंने ऐसा क्यों किया? मैं यवतमाल से आया और मेरी कार की 100 बार जांच की गई, मेरे पास कितना पैसा है, मैं क्या ले जा रहा हूं, सब कुछ। अगर मेरी कार को इतनी बार चेक किया गया, तो उस व्यक्ति की कार की जाँच क्यों नहीं की गई जिसने हमला किया था?

 

फारूक अब्दुल्ला ने दिया था विवादित बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी पहले इसी तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा हमला अंदरुनी काम था और सीआरपीफ के जवान इसलिए शहीद हो गए ताकि पीएम मोदी अपनी कुर्सी बचा सकें। सीआरपीएफ के जवान उनकी कुर्सी के लिए ही शहीद हुए। ये पहली बार नहीं कि जब फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की हो। मार्च में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 40 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद पर संदेह जताया था। उन्होंने कहा था कि क्या भारतीय सैनिक छत्तीसगढ़ में शहीद नहीं हुए थे? क्या मोदी जी उन्हें खून देने के लिए वहां गए थे? क्या उन्होंने उनके परिवारों के साथ सहानुभूति जताई थी? क्या उन्होंने यहां शहीद हुए सैनिकों के बारे में कुछ कहा था? लेकिन जो 40 सीआरपीएफ के लोग शहीद हुए थे, जिस पर मुझे संदेह है और मैं तुमसे सच कह रहा हूं।

 

‘पीएम मोदी ने दिखाने के लिए एयर स्ट्राइक की’

वसंत पुकरे ने पीएम मोदी पर आगे हमले बोलते हुए कहा कि उन्होंने खुद को बहादुर दिखाने के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और इसके बाद पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ -16 मार गिराया। उन्होंने इसे मुद्दा बनाने के लिए ये किया। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की और कहा कि हमने हमला करके 300 लोगों को मार दिया। कुछ ने 500 कहा और कुछ ने 1000। उन्होंने कहा कि हमने उनका विमान मार गिराया। ये सब केवल ये दिखाने के लिए किया वो कितने बहादुर है।