Home समाचार एक बार फुल चार्ज करने पर 2 घंटे तक सफाई करेगी ये...

एक बार फुल चार्ज करने पर 2 घंटे तक सफाई करेगी ये वायरलेस इलेक्ट्रिक झाड़ू

0

Xiaomi ने एक नया प्रॉडक्ट Mi Wireless Handheld Sweeper लॉन्च किया है.

नई दिल्ली: चाईनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi एक अलग तरह का प्रोडक्ट अपने यूजर्स के लिए लेकर आई है. Xiaomi ने Mi Wireless Handheld Sweeper लॉन्च किया है. सरल भाषा में बोलें तो एक वायरलेस इलेक्ट्रिक झाड़ू. फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग चीन में ही की है. इसकी खासियत है इसका रोटेशनल फंक्शन जिसकी मदद से इस झाड़ू को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है.

Mi Wireless Handheld Sweeper की कीमत चीन में 99 युआन (लगभग1,030 रुपये) है. यह प्रोडक्ट अभी कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Gizmochina की जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक झाड़ू डबल ब्रश डिजाइन के साथ पेश की गई है. कंपनी का दावा है कि यह काफी स्पीड के साथ सफाई करने में सक्षम है. इस झाड़ू के ब्रश की स्पीड 1300r/min है. पावर के लिए इस इलेक्ट्रिक झाड़ू में 2,000mAh बैटरी दी गई है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 2 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है.

साथ ही कंपनी का कहना है कि ट्रेडिशनल झाड़ू का डिजाइन सेमी-ओपन होता है. इसके कारण धूल-मिट्टी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाती. इसी परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी ने Mi वायरलेस हैंडहेल्ड स्वीपर पेश किया है.