Home समाचार सनी देओल पर 53 करोड़ का है कर्ज, असली नाम को लेकर...

सनी देओल पर 53 करोड़ का है कर्ज, असली नाम को लेकर भी हलफनामे में किया खुलासा

0

बॉलीवुड स्टार और भाजपा प्रत्याशी सनी देओल (Sunny Deol) ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे। सनी देओल ने नामाकंन के बाद रोड शो भी किया। सनी देओल ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 87 करोड़ की संपत्ति है जबकि सनी देओल 53 करोड़ रु के कर्जदार हैं।

अजय सिंह देओल
असली नाम है अजय सिंह देओल

फिल्म अभिनेता का असली नाम अजय सिंह देओल है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, साल 2017-18 में उनकी आय 63.82 लाख रु थी, जबकि साल 2016-17 में 96.29 लाख और इसके पहले साल 2015-16 में उनकी आय 2.25 करोड़ रु थी। सनी देओल ने अपनी कुल संपत्ति 87.18 करोड़ बताई है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सनी की कुल चल-अचल संपत्ति 60.46 करोड़ और 21 करोड़ है।

सनी देओल
53 करोड़ के कर्जदार हैं सनी

सनी देओल ने हलफनामे में खुद को अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बताया है। उन्होंने 26 लाख रु नकद और पत्नी के पास 16 लाख नकद की जानकारी दी है। सनी देओल के बैंक अकाउंट में करीब 9 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख रुपये जमा हैं। चुनावी हलफनामे में सनी ने 1.69 के वाहन की जानकारी दी है। इसके अलावा पत्नी के पास 1.56 करोड़ रु के सोने के गहने की जानकारी भी दी है। सनी ने बताया है कि उनके पास कोई निजी ज्वैलरी नहीं है। सनी के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

 

आपराधिक मुकदमा
कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं

सनी देओल सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे और वहां पर मत्था टेककर अपने राजनीतिक सफर के लिए आशीर्वाद मांगा था। वहीं, नामांकन के दौरान सनी के साथ भाई बॉबी के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक भी मौजूद रहे। सनी ने हाल में ही बीजेपी का दामन थामा था जिसके बाद पार्टी ने उनको गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।