Home समाचार गर्मियों मे धूप से बचाव के लिए मार्केट में आ गायें हैं...

गर्मियों मे धूप से बचाव के लिए मार्केट में आ गायें हैं बोतल अमरेला

0

गरमियाँ आते ही हमको धूप से बचाव के कई सारे जतन करने पड़ते हैं । कभी हमको स्कार्फ से खुद को ढंकना पड़ता है कभी संस क्रीम का इस्तेमाल करना पड़ता है । कभी हमको क्या क्चहिए होता है और कभी क्या चाहिए होता है पर फिर भी हम डुप से परेशान रहते हैं हमको कभी कभी पेडल भी चलने की जरूरत पद जाती है तो कभी मार्केट का काम भी हमको करना पड़ता है ।

ऐसे में इस चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए हमको और भी ना जाने क्या क्या जतन करने पड़ते हैं उस पर जिस चीज़ का सबसे ज्यादा असर होता है वह है स्किन का धूप से काला हो जाना , या तेज़ धूप के कारण सर में दर्द का होना और भी न जाने क्या क्या ?

गर्मियों में सनस्क्रीन क्रीम के बाद जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है, वो है अंब्रेला। इस समय मार्केट में कई डिजाइन में ये आए हुए हैं। वाइन बॉटल शेप में, एम्ब्रॉयडरी वाले, ग्राफिक्स, यूवी प्रोटेक्शन, वेनिस और पेरिस की सैर कराते कई डिजाइन में ये आपको मिल जाएंगे।

बच्चे के लिए अंब्रेला खरीदने जा रहे हैं, तो ग्राफिक्स अंब्रेला प्लान करें। ग्राफिक्स की डिजाइन में ब्राइट कलर्स का यूज किया जाता है, जिससे ये खासे कलरफुल नजर आते हैं। इनमें धूल का भी ज्यादा असर नहीं होगा।

अल्ट्रावायलट किरणों से बचाने वाले छाते भी इस सीजन में डिमांड में बने हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन छातों में दो तरह से फैब्रिक की लेयर तैयार की गई है। पहला फैब्रिक बाहर की तरफ है और दूसरा फैब्रिक छाते के अंदर की तरफ है। छाते का यह डिजाइन महिलाओं में ज्यादा पॉपुलर है।