Home समाचार जेट एयरवेज संकट : टिकट बुक करा चुके यात्रियों ने हाईकोर्ट में...

जेट एयरवेज संकट : टिकट बुक करा चुके यात्रियों ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

0

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज का टिकट बुक करा चुके यात्रियों को उड़ानों का परिचालन नहीं होने पर पूरी रकम वापस करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जेट एयरवेज को नोटिस जारी किया है। याचिका बेजोन कुमार मिश्र ने दायर की है। याचिका में नागर विमानन मंत्रालय एवं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को जेट एयरवेज के सभी प्रभावित यात्रियों के लिए उचित मुआवजे के साथ हवाई टिकटों के कीमतों की पूर्ण वापसी या गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने जेट एयरवेज के टिकट खरीदे हैं उनके या तो पैसे वापस किए जाए अथवा उनकी यात्रा के लिए कोई विकल्प उपलब्ध करवाया जाए, क्योंकि जेट एयरवेज ने अपने सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। याचिका में कहा गया है कि जेट एयरवेज की सेवाओं को अचानक निलंबित कर दिए जाने से यात्रियों के लिए एक बड़ा संकट पैदा हो गया है, जिसके बारे में उन्हें पहले से नहीं बताया गया था।