Home समाचार नक्सली हमले को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष...

नक्सली हमले को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष नजर

0

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरोली (Gadchiroli) में बुधवार को आईईडी ब्लास्ट में 15 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत यूपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट पर है। आईबी के इनपुट के आधार पर मिर्जापुर, सोनभद्र और भारत-नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं।

लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में महाराष्ट्र में बीते दिन हुए नक्सली हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है और यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि 19 मई को तीनों जिलों में आखिरी चरण का मतदान भी होना है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में ख़ास कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हैं और प्रदेश के कुछ ख़ास क्षेत्रों व जिलों में ख़ास निगरानी कर रही हैं।

इसमें वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, भारत नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं। चूंकि इन तीनों जिलों में 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान भी होना है, इसलिए यहां केंद्रीय बलों व पुलिस की सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है। वहीं पुलिस विभाग के डीजी लॉ एंड ऑर्डर आंनद कुमार और आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी कर रहे हैं।

बुधवार का हमला गढ़चिरोली में 2009 के बाद से सबसे बड़ा नक्सली हमला है। 2009 में अलग-अलग नक्सली हमले में 51 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। उस साल ग्यारापत्ती के नजदीक हमले में 15, लहेरी में 19 और हेट्टिगोटा में 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।