Home समाचार किसानों के सामने PepsiCo झुकी, कोर्ट केस लेना पड़ा वापस

किसानों के सामने PepsiCo झुकी, कोर्ट केस लेना पड़ा वापस

0

बढ़ते दबाव का सामना कर रही खाद्य और पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको (PepsiCo) ने कहा है कि उसने गुजरात के नौ आलू किसानों (Potato farmers) के खिलाफ दायर किया मुकदमा वापस ले लिया। पेप्सिको (PepsiCo) ने किसानों पर आलू की एक खास विविधता वाली फसल को लगाने का आरोप लगाया था जिसे कंपनी ने रजिस्टर्ड करवा रखा है।

क्या कहा पेप्सिको (PepsiCo) ने

कंपनी ने एक बयान में कहा, “किसानों (farmers) के हितों की रक्षा के लिए, पेप्सिको इंडिया (PepsiCo india) को अपनी पंजीकृत विविधता की रक्षा के लिए न्यायिक सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। शुरू से ही पेप्सिको (PepsiCo)ने किसानों (farmers) को एक मैत्रीपूर्ण समाधान देने की पेशकश की थी। सरकार के साथ चर्चा के बाद, कंपनी ने किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की है..।”

ये था मामला

पेप्सिको (PepsiCo) ने उत्तरी गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिलों के नौ किसानों (Potato farmers) पर एफ 2027 या एफसी 5 किस्म के आलू उगाने का मुकदमा दायर किया था, जिसके लिए उन्होंने प्लांट वेरायटी प्रोटेक्शन (PVP) अधिकारों का दावा किया है। कंपनी ने आलू की विविधता और किसान अधिकार (पीपीवीएफआर) अधिनियम, 2001 के तहत आलू की किस्म पर पीवीपी अधिकार प्राप्त किया है और किसान बीज विविधता पर अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं।