Home समाचार सोशल मीडिया पर उड़ी अभिनेत्री मुमताज के निधन की खबर, बेटी ने...

सोशल मीडिया पर उड़ी अभिनेत्री मुमताज के निधन की खबर, बेटी ने सामने आकर बताया सच

0

 शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस मुमताज के देहांत की अफवाह फैली थी। इस खबर की शुरुआत फिल्म क्रिटिक कोमल नहता के ट्वीट से हुई। वहीं डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने जल्द ही साफ कर दिया किया कि ये खबर झूठी है। मिलाप ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘अभी मेरी मुमताज आंटी और उनके भतीजे शाद रंधावा से बात हुई। वे पूरी तरह से ठीक हैं और चाहती हैं कि ऐसी अफवाहों पर विराम लगे।’ मिलाप ने कोमल नहता के ट्वीट पर ये जवाब दिया। बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

बता दें कि मिलाप के पहले ट्वीट में लिखा था- ‘एक्ट्रेस मुमताज का आज नींद में बॉम्बे में कार्डियक अरेस्ट से देहांत हो गया। उनके बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद कर उनका अंतिम संस्कार होगा।’ इसके बाद मिलाप ने मुमताज के जीवित होने की बात कही तो कोमल ने अपनी ट्वीट को डिलीट किया और अगले ट्वीट में लिखा- ‘मुमताज जी की मृत्यू की खबर पोस्ट करने के लिए बहुत माफी। भगवान की दया से वे बिल्कुल ठीक है। फिल्म इंडस्ट्री में गलत खबर फैली है। लेकिन साफ बता दें कि मुमताज जी बिलकुल ठीक हैं।’

बता दें कि 60 से 70 के दशक के बीच लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज की पहली फिल्म खिलौना थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला था। इसके बाद राजेश खन्ना के साथ फिल्म दो रास्ते ने भी बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी। 77 साल की मुमताज ने 1977 में लगभग फिल्में करना छोड़ दिया था। हालांकि आखिरी बार उन्हें 1990 में फिल्म आंधियां में देखा गया था। इसके बाद मुमताज की बेटी तान्या माधवानी ने भी इंस्टाग्राम के जरिए इस अफवाह का खंडन किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा- नमस्ते, यह पोस्ट ये बताने के लिए है कि मेरी माँ ठीक है। वह लंदन में है। कोमल नाहटा ने कुछ अफवाहें शुरू की हैं और उनकी बात नहीं सुनिए। उन्होंने अपना प्यार आप सभी को भेजा। तान्या ने क्लिपके साथ कैप्शन दिया:” मेरी माँ की मौत की एक और अफवाह। वह हमेशा की तरह स्वस्थ और सुंदर दिख रही है और उन्होंने मुझे अपने प्रशंसकों को यह बताने के लिए कहा है कि वह ठीक है! यह सब बकवास है